DehradunExclusiveHealth

सुसाना शेफर करेंगीं हिमालयन हॉस्पीटल के “मुस्कान वार्ड” और “मुस्कान रथ” का उद्घाटन

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज कीजिये

रजनीश सैनी 80770-62107

(रजनीश सैनी/प्रियंका) देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था “स्माइल ट्रेन” की मुख्य कार्याधिकारी सुसाना शेफर आगामी 15 सितम्बर को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में वर्ल्ड क्लास सुविधा वाले “मुस्कान वार्ड” और “मुस्कान रथ” का उद्घाटन करेंगी।

आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में स्माइल ट्रेन कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि ,”

15 सितम्बर को हिमालयन हॉस्पीटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

आप विडियो देखियेगा :—–

जिसमें स्माइल ट्रेन की सीईओ सुसाना शेफर “मुस्कान” वार्ड और “मुस्कान रथ” का उद्घाटन करेंगी।

क्या है “स्माइल ट्रेन” :—-

यह एक अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था है जो विश्व भर में विभिन्न हॉस्पिटल के और प्लास्टिक सर्जनों के माध्यम से कटे होंठ व कटे तालू के निशुल्क सर्जरी के लिये सहायता प्रदान करती है।

क्या खास है “मुस्कान वार्ड” में :—–

इस वार्ड में रोगियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के विश्राम की सुविधा,

वार्ड के नंन्हे बच्चों के लिए खेलने-कूदने का कमरा,

परिवारों की शिक्षा,चिकित्सा निर्देशों के लिए मीडिया रूम,वार्ड के बच्चों और परिजनों के मनोरंजन के लिये

टेलीविज़न कार्यक्रम के प्रसारण की भी व्यवस्था की गयी है।

हिमालयन हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ब्रिगेडियर(सेनि) डॉ. वाई.एस. बिष्ट ने बताया

कि ,”प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. संजय द्विवेदी के निर्देशन में वर्ष 2004 से हमारे हॉस्पिटल में इस कार्यक्रम के तहत

अब तक 8400 सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं।

विश्व भर में पिछले दो दशकों में 550000 से भी अधिक रोगियों को कटे होंठ व तालू की निशुल्क सर्जरी की जा चुकी है।

हमारे देश में स्माइल ट्रेन के 160 केंद्र हैं

जिनमें 300 सर्जन निशुल्क सर्जरी की सुविधा दे रहे हैं।

इस अवसर पर हिमालयन हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ब्रिगेडियर(सेनि) डॉ. वाई.एस. बिष्ट,

स्माइल ट्रेन के डायरेक्टर डॉ. संजय द्विवेदी,

मीडिया विभाग के प्रमुख रोमिल भटकोटि,प्रकाश पांडेय,अनूप रावत,दीपक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!