CrimeDehradunNationalUttarakhand

देहरादून जेल में बंद गैंगस्टर की सांठगांठ से की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

Sensational disclosure of murder done in connivance with gangster lodged in Dehradun jail

देहरादून,17 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : टिहरी पुलिस ने डैक्कन वैली, तपोवन में हुए हाईड आउट कैफे और जीवन उत्सव रिज़ॉर्ट के संचालक नितिन देव हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है.

जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुद्धोवाला जेल में बंद गैंगस्टर और बाहरी शूटर्स की मिलीभगत से अंजाम दी गई थी

पुलिस ने इस मामले में शामिल मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है

जेल में रची गई हत्या की साजिश,

बलात्कार के मामले में पैरवी बनी कारण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया

कि 07 मई 2025 को मुनिकीरेती थाना क्षेत्रान्तर्गत डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने नितिन देव की गोली मारकर हत्या कर दी थी

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल 6 विशेष टीमें गठित कर जांच शुरू की गई।

जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस सुनियोजित हत्या की साजिश देहरादून जेल में रची गई थी

मृतक नितिन देव द्वारा विपिन नामक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में सख्त पैरवी की गई थी,

जिसके कारण विपिन जेल गया था

इसी बात का बदला लेने के लिए विपिन ने जेल में ही कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से संपर्क साधा,

जिसने बिहार के अपराधी बिमलेश उर्फ विकास तक हत्या की सुपारी पहुंचाई

जमानत पर छूटने के बाद साजिश को दिया अंतिम रूप,

फ्लैट में ठहराए गए शूटर

जेल से जमानत पर छूटने के बाद विपिन नैय्यर ने दिल्ली और ऋषिकेश में बिमलेश से कई बार मुलाकात कर हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया.

उसने दो शूटरों को मृतक के पड़ोस में डैक्कन वैली के एक फ्लैट में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर ठहराया.

इन शूटरों ने कई दिनों तक नितिन देव की गतिविधियों पर नजर रखी और अंततः हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

मुख्य अभियुक्त बिहार से गिरफ्तार,

अन्य की तलाश जारी

टिहरी पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और फील्ड से मिली सूचनाओं के आधार पर लगातार गहन जांच की.

इस प्रयास के परिणामस्वरूप, दिनांक 16 मई 2025 को मुख्य अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में उसने हत्या की साजिश, सुपारी कनेक्शन और अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की पुष्टि की है

डीजीपी ने सराहा टिहरी पुलिस का कार्य,

50 हजार का इनाम घोषित

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखंड दीपम सेठ ने टिहरी पुलिस द्वारा अल्प समय में किए गए इस उत्कृष्ट खुलासे की सराहना की है.

उन्होंने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹50,000 की नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

साथ ही, उन्होंने फरार शूटरों और अन्य संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी एसएसपी टिहरी को दिए हैं.

इस सनसनीखेज खुलासे से संगठित अपराध के जेलों से संचालन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

और पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए गहन जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!