CrimeDehradunUttarakhand

चीता पुलिस बनेगी स्मार्ट,मिलेंगें खास उपकरण

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107  
(  Priyanka  Saini  )

देहरादून : सिटी पैट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस

को स्मार्ट बनाये जाने, उनकी कार्य क्षमता एवं दक्षता को

बढ़ाये जाने के लिए उनकी वर्दी में अतिरिक्त उपकरण जैसे-

बाॅडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शाॅर्ट रेन्ज आर्म्स

आदि लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।

 पुलिस महानिदेशक,अशोक कुमार ने बताया कि

प्रथम चरण में जनपद देहरादून के 120 पुरूष आरक्षी

एवं 30 महिला आरिक्षयों को इन आधुनिक उपकरणों के

साथ एक माह का प्रशिक्षण कराया जाएगा।

प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित चीता पुलिस का

तीन माह का ड्यूटी चार्ट बनाकर ड्यूटी लगायी जाएगी,

जिसमें चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय

एवं कार्य क्षमता के साथ-साथ आम जनमानस में

उनकी छवि का आंकलन किया जाएगा।

तीन माह के पश्चात उनका रोटेशन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आम जन द्वारा की गयी शिकायत,

सड़क दुर्घटना, एमरजेन्सी काॅल, आपदा एवं

डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं पर

फस्ट रिस्पांस हेतु चीता पुलिस को घटनास्थल/मौके पर भेजा जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!