ध्यान दें,कल 6 घंटों के लिए यह रहेगा देहरादून का परिवर्तित ट्रैफिक रूट प्लान
Please note, this will be the changed traffic route plan of Dehradun for 6 hours tomorrow.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश की राजधानी देहरादून में कल सुबह से दोपहर के कुछ घंटों के लिए सड़क यातायात प्लान परिवर्तित किया गया है देहरादून पुलिस के द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड Passing Out Parade of Indian Military Academy के मद्देनजर यह परिवर्तन किया गया है
दिनांक 08/06/2024 को आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्ट प्लान
उक्त पासिंग आउट परेड के दौरान दिनांक 08.06.2024 को समयानुसार प्रातः 06.30 से 12.30 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा।
नोटः- उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया / बढाया जा सकता है
यातायात प्लान –
1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा ।
2-बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा ।
3-प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा जायेगा ।
4-सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा ।
5– देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।