CrimeDehradun

देहरादून के पटेलनगर में मिला कुचला हुआ शव

Crushed body found in Patel Nagar, Dehradun

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया है शव की पहचान एक स्थानीय व्यक्ति के रूप में हो गयी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 07.30 बजे के लगभग पुलिस चौकी नया गांव कोतवाली पटेलनगर को एक शव के बारे में सूचना प्राप्त हुई

जानकारी के मुताबिक रामगढ़ रोड़ (सूखी बरसाती नदी) में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुचला हुआ पड़ा था

, जिसको रात्रि में किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गयी है,

प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर व प्रभारी चौकी नयागांव द्वारा मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे

पुलिस टीम के द्वारा शव की शिनाख्त व घटना के संबंध में जानकारी करने पर मृतक की पहचान संतराम पुत्र श्री करतार सिंह, निवासी ग्राम भूड़पुर, पो0 ओ0 नयागांव देहरादून, उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई।

मृतक के शव की पंचायत नामा कार्यवाही करते हुए घटना के सम्बन्ध में कोतवाली पटेल नगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया

इस घटना के संबंध में घटनास्थल के आसपास काफी लोगों से पूछताछ कर जानकारियां एकत्रित की गई,

इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया

पुलिस के द्वारा इस घटना के संबंध में सुरागरसी पतारसी की गयी

जिसके आधार पर घटना से संबंधित संदिग्ध वाहन व चालक को हिरासत में ले लिया गया है

जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!