वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
—-रजनीश सैनी
ब्यूनस आयर्स : न्यायिक प्रक्रिया को लेकर अपने तरह का अनूठा केस अर्जेंटीना की एक अदालत में पेश आया।जहां एक महिला के रेप व मर्डर के केस में पालतू तोते को कोर्ट में मुख्य गवाह के तौर पर पेश किया गया है।
अब अन्य एविडेंस के साथ न्यायालय इस मामले में सजा सुना सकता है।
क्या है मामला :–
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना की रहने वाली एक 46 वर्षीय महिला एलिजाबेथ टोलेडो (Elizabeth Toledo) की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी।
रेप और मर्डर की पूरी वारदात के दौरान इस महिला का पालतू तोता मौके पर मौजूद था।
इसलिए अभियोजन पक्ष ने सैन इसिड्रो की अदालत में उसे मुख्य गवाह (Main Prosecution Witness) के तौर पर पेश किया।एलिजाबेथ टोलेडो एक ऐसे घर में रह रही थी जिसे उसने दो व्यक्तियों को किराये पर दिया था।
कैसे बना तोता कोर्ट में मुख्य गवाह :—
कोर्ट में बताया गया कि फ्लैट में किराए पर रहने वाले व्यक्तियों पर संदेह का सबसे बड़ा अहम सुराग मृतक महिला के तोते से मिला।
मौका-ए-वारदात (Crime Scene) पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने सुना की महिला का तोता कह रहा है,” “No, por favour, soltame” (No, please, let me go) इसका हिंदी मतलब है,”नही,कृपया मुझे जाने दो।”
कोर्ट में पुलिस द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2018 को घटी इस वारदात के बाद से तोता अपनी मालकिन की हत्या से पहले के वाक्य को बार-बार दोहरा रहा था।
हेड प्रासीक्यूटर बीबियाना सांटेला ने तोते की गवाही के साथ ही डीएनए (DNA) और डेंटल एविडेंस को केस फाइल में शामिल किया है।जिससे आरोपियों के खिलाफ केस को साबित करने में महत्वपूर्ण सहायता मिली है।
यदि जुर्म साबित हो जाता है तो 53 वर्षीय मिगुएल रोलन और 65 वर्षीय जॉर्ज अल्वारेज़ को उम्र कैद की सजा संभव है।