Uttarakhand

पत्रकार संजय शर्मा की पुत्री साक्षी शर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान

देहरादून : प्रेस क्लब देहरादून और उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वारा सूबे की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में “हिंदुस्तान” समाचार पत्र के संवाददाता संजय शर्मा की पुत्री को सम्मानित किया गया।

साक्षी शर्मा की अनुपस्थिति में ये सम्मान उनके माता-पिता ने प्राप्त किया।

देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में कल उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के पहले प्रांतीय अधिवेशन के बाद प्रेस क्लब के संयुक्त सम्मान समारोह में देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली प्रदेश की हस्तियों को “देवभूमि रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास धुलिया,मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा कपिल शर्मा शो के स्क्रिप्ट राइटर भरत कुकरेती,ताशी-नुंग्शी मालिक बहनें सहित कईं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

साक्षी शर्मा

इसी कड़ी में पत्रकारों की उन संतानों को भी सम्मानित किया गया जिनको “होनहार” की श्रेणी में चिन्हित किया गया है।इस श्रेणी में डोईवाला के बुल्लावाला निवासी पत्रकार संजय शर्मा की बेटी साक्षी शर्मा को सम्मानित किया गया है।

साक्षी इस समय एनआईटी कुरुक्षेत्र से एम टेक कर रही है।

इससे पहले वह गेट क्वालीफाई कर चुकी है। साक्षी ने 2017 मे बनस्थली यूनिवर्सिटी से 82 प्रतिशत से बीटेक किया है. बनस्थली से बीटेक करते वक्त वह फ्रेंच लैंग्वेज में एडवांस डिप्लोमा करने के साथ ही एविएशन में एसपीएल बनस्थली एडिटोरियल बोर्ड के मेंबर व 2 साल वनस्थली स्टूडेंट एम्बेसडर रह चुकी है

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास धुलिया,मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा यह सम्मान साक्षी शर्मा की मम्मी सुलोचना शर्मा और पापा संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया है।

इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पत्रकार सहित विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!