डोईवाला : एडवोकेट बीरेंद्र कुमार पेंगवाल ने कोतवाली डोईवाला में एक शिकायती पत्र देते हुए अवैध खनन को उच्च न्यायालय की अवहेलना का मामला बताते हुए तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
कोतवाली डोईवाला में दिए गए पत्र में एडवोकेट बीरेंद्र कुमार ने लिखा है कि उनके द्वारा डोईवाला क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध एक जनहित याचिका दायर की गयी थी।
हाईकोर्ट ने इस पर 26 अक्टूबर 2018 को अपना आदेश पारित करते हुए रोक लगाई थी।
इसके अनुपालन में 26 नवंबर 2018 से अवैध खनन बंद चल रहा था लेकिन विगत एक सप्ताह से डोईवाला में दोबारा अवैध खनन शुरू हो गया है।
अधिवक्ता बीरेंद्र ने शिकायत की है कि कुछ सफेदपोश लोगों के संरक्षण में ये अवैध खनन चल रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि स्थानीय पुलिस जल्द कार्यवाही नहीं करती है तो वह स्वयं नैनीताल हाईकोर्ट में “अवमानना” का मामला पेश करते हुए कार्यवाही को करेंगें।