Dehradun

नेता और पत्रकारों ने दिया होली के पर्व पर सौहार्द का सन्देश

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के पत्रकारों द्वारा आयोजित होली मिलान कार्यक्रम में आमंत्रित राजनेताओं ने बतौर अतिथि सामाजिक सौहार्द कायम करने का सन्देश दिया।

डोईवाला के देहरादून रोड़ स्थित शक्ति भवन मंदिर में डोईवाला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोहरा ने

कहा होली साल भर के गिले-शिकवे दूर कर आपस में सामाजिक सौहार्द कायम करने का अवसर होता है।

पुरे उमंग के साथ सभी इस पर्व को मनाते हैं।इससे सामाजिक रिश्ते मजबूत होते हैं।

विशिष्ट अतिथि दर्जाधारी राज्यमंत्री खेम सिंह पाल ने कहा कि होली का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है।जो सच्चा है और सत्य के साथ खड़ा है धर्म भी उसी की रक्षा करता है।

मुख्यमंत्री के भाई बीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा गैरसैण को राजधानी घोषित कर पूर्व में ही राज्यवासियों को होली का तोहफा दे दिया गया है।

कार्यक्रम को नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,भाजपा कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवाण,पूर्व प्रधान मंजू चमोली ने भी संबोधित किया।

उत्तराखंड संस्कृति विभाग की टीम “ब्रह्मकमल” के द्वारा प्रदेश की संस्कृति और होली पर आधारित एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र वर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रीतम वर्मा,राजेंद्र वर्मा,चमन कौशल,विजय शर्मा,रजनीश सैनी,संजय अग्रवाल,विक्रांत वर्मा,पवन सिंघल,राजकुमार अग्रवाल,संजय राठौर,

जावेद हुसैन के अलावा प्रदीप नेगी,हिमांशु राणा,प्रेम राठौर,निशांत मिश्रा,दीपेंदर चौहान,आशु गोयल,अनीता अग्रवाल,पूनम चौधरी,वर्षा वर्मा,कल्पना प्रजापति,राममूर्ति ताई,ममता नयाल,नरेंद्र नेगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!