ExclusiveFeaturedHaridwarNationalUttarakhand

(वीडियो देखें) घर बैठे देखिये हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के “परिधान” शो रूम को

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

हरिद्वार : आज हम आपको योग गुरु बाबा रामदेव के “पतंजलि परिधान” की सैर करवाने जा रहे हैं।

यह बाबा रामदेव का देश का छठा और उत्तराखंड का पहला परिधान स्टोर है जो हरिद्वार के बहादराबाद में स्थित है।

मजे की बात ये है कि आपको यहां इस स्टोर में लंगोट से कोट तक और पार्टी वियर मिलेंगे

कपड़े भारतीय शैली को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे और यह पूरी तरह से स्वदेशी हैं

अब मैं आपको बता दूं कि आखिर क्या ख़ास है बाबा रामदेव के इन पतंजलि परिधान में

तो पहला ये कि आर्गेनिक कॉटन से बने कपडे हैं।

दूसरा चन्दन,केसर और कस्तूरी की खुश्बू वाले कपडे जिनकी महक 12 से 14 धुलाई तक बनी रहेगी।

और तीसरी बड़ी खासियत ये कि बांस के रेशे से बने जेंट्स के लिए अंडरवियर और बनियान जिनमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होंगें।

जीन्स जैसे विदेशी पहनावे को स्टाइल,डिज़ाइन और कपडे के मामले में पूरी तरह से स्वदेशी बनाकर स्वामी रामदेव ने आम जनता के लिए पेश किया है

,बाबा रामदेव का कहना है कि वो महात्मा गाँधी का सपना साकार कर रहे हैं।

वो इन उत्पादों के माध्यम से देश के बुनकर,हथकरघा,खादी ग्रामोद्योग,लघु उद्योग आदि को बढ़ावा दे रहे हैं।

पतंजलि परिधान बाबा रामदेव ने आस्था, संस्कार और लिवफिट ब्रांड से परिधान तैयार किए हैं।

आस्था के तहत महिलाओं के परिधान, संस्कार में पुरुष और लिवफिट में स्पोर्टस और योगा वियर शामिल हैं।

पतंजलि के उत्पादों को खरीदने में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो घर बैठे आप फेसबुक या फिर गूगल से इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे

इसके लिए बाबा रामदेव ने दोनों बड़ी ऑनलाइन टेक कंपनियों से करार किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!