आप वीडियो देखिएगा
डोईवाला : नगर पालिका अंतर्गत राजीवनगर में एक घर में हुई चोरी के खुलासे का डोईवाला पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने चोरी के माल को बरामद करने सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.एस. रौतेला ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चोरी की घटना के अनावरण की बात कही है।
श्री रौतेला ने बताया कि,”3 फरवरी को राजीवनगर में गंगाशरण नाम के एक व्यक्ति के घर पर चोरी हो गयी थी। जिनके घर से काफी मात्रा में नगदी,ज्वेलरी की चोरी हो गयी थी।
इसी प्रकार से नकरौंदा,हर्रावाला में भी एक चोरी हुई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इनके खुलासे के लिए एक टीम गठित की गयी।
मुखबिर की सूचना पर लच्छीवाला फ्लाईओवर से दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए इनके साथ ही एक विधि विवादित किशोर भी गिरफ्तार किया गया है।”
तो यहां बेचे थे चोरी के गहने –
डोईवाला पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के बाद की गयी पूछताछ में इन्होने बताया कि इन्होने चोरी के गहने केशवपुरी में स्थित एक “काजल ज्वैलर” नामक दुकान पर बेचे हैं।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर “काजल ज्वैलर” से चोरी के गहने बरामद कर लिए हैं।
इस मामले में पुलिस ने “काजल ज्वैलर्स” के मालिक सुशील को भी चोरी के खरीदे गए माल के साथ अभियुक्त बनाया है।
ये हैं अभियुक्त :-
(1)आकाश पुत्र गबर निवासी केशवपुरी डोईवाला
(2) विष्णु पुत्र सोने लाल निवासी सुदलापुर,जिला दरभंगा
(3) (काजल ज्वैलर्स दुकान का मालिक )सुशील पुत्र दुखी शाह निवासी मधुबनी ,बिहार हाल निवासी केशवपुरी ,डोईवाला
पुलिस अब इन अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।