CrimeUttarakhand

आतंकी हमले के ख़िलाफ़ बजरंग दल,विहिप ने किया डोईवाला चौक पर प्रदर्शन

डोईवाला : कल जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया था।हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं।

इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे।इस हमले के बाद पुरे देश में आतंकी संगठनों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश का माहौल है।

आज विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर इस आतंकी हमले के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया।

डोईवाला चौक पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका।कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर अपनी नारेबाज़ी की।

फ़िदायीन हमले में शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि स्वरुप दो मिनट का मौन भी रखा गया।

कार्यकर्ताओं के आह्वान पर डोईवाला बाजार को कुछ देर के लिए सांकेतिक रूप से बंद भी कराया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर आधे बंद किये।

मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के नगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा,”अब निंदा से काम नहीं चलने वाला है,अब देश की सरकार को आगे बढ़कर आतंकियों को सबक सीखाना होगा ताकि ऐसी घटना दोबारा करने का कोई साहस न कर सके।”

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनदीप बजाज ने कहा,”देश में इस आतंकी घटना के खिलाफ आक्रोश है,हमारे किसी भी जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी,हमें उम्मीद है की मोदी सरकार चुन-चुनकर आतंकियों को मौत के घाट उतारेगी। “

प्रदर्शन करने वालों में हिन्दू जागरण मंच के नगर उपाध्यक्ष हरेंद्र बालियान,नगर अध्यक्ष योगेंद्र राणा,बजरंग दल के वरदान सेठ,ओम उपाध्याय,अंकित राजपूत,अविनाश,अभिषेक,शिवा सिंह,अनिल खत्री,विजय बख्शी,सुमित राजपुत,सुमित वर्मा,विनीत वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!