Uttarakhand

रंगारंग कार्यक्रमों की धूम के साथ डोईवाला में मनाया गया ”मैरी क्रिसमस”

असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (पी.ए.सी.) की धर्मपत्नी अन्नू स्वरुप रही अतिविशिष्ट अतिथि

डांस,श्रद्धा और सन्देश के साथ धूमधाम से मनाया गया ”मैरी क्रिसमस”

देहरादून : बेर्शेबा चर्च ऑफ़ गॉड देहरादून के तत्त्वाधान में आज डोईवाला में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम क्रिसमस का पर्व मनाया गया।

आज भानियावाला स्थित सिद्धि विनायक वेडिंग पॉइंट में क्रिसमस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रंगारंग कार्यक्रम में “यीशु में आशिक तेरा” गाने पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।

बी.सी.जी. इंडिया के जनरल सेक्रेटरी रेव. पी.जे. बेंजामिन ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु पर केवल ईसाइयों का अधिकार नहीं है बल्कि उनका जन्म तो समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए हुआ है। बेर्शेबा चर्च ऑफ़,जॉलीग्रांट के पादरी इम्मानुएल मैसी ने कहा की प्रभु यीशु का सन्देश “वसुधैव कुटुम्बकम्” का है।

देखिये कार्यक्रम का वीडियो —

कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (पी.ए.सी.) राजीव स्वरुप की धर्मपत्नी अन्नू स्वरुप ने सभी को क्रिसमस के पर्व की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी ने यीशु मसीह के जन्मदिन को शांति और सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाने की बात कही।स्टे

ज के डायरेक्टर पा.सचिन मैसी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पा. न्यूटन ऑस्टिन ने किया।

इस अवसर पर माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ़ उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी अधिवक्ता वीरेंद्र पेंगवाल,हरपाल सैनी,समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर पाण्डेय,युथ जिला अध्यक्ष आशीष यादव,रेखा चौहान,पूरन सिंह चौधरी,बबिता रानी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!