CrimeDehradunUttarakhand

पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल के साथ मजबूती से खड़ा संगठन,एसएसपी से की मुलाकात

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष और ‘पर्वतजन’ पत्रिका और न्यूज़ वेबसाइट के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी से सूबे के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

इसी सिलसिले में आज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।

गौरतलब है कि विगत दिवस जिले की सहसपुर थाने की पुलिस ने जिस तरीके से शिव प्रसाद सेमवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया उस तरीके को लेकर पत्रकारों में अत्याधिक रोष व्याप्त है।

उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के महासचिव अलोक शर्मा ने बताया कि शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी में तय नियम व क़ानूनी प्रक्रिया का पालन नही किया गया है।

एसएसपी को दिए पत्र में कहा गया है कि सहसपुर पुलिस ने अनुचित,अनैतिक व अमानवीय तरीके से बिना किसी पूर्व सूचना के और बिना किसी सर्च वारंट,बिना महिला पुलिस के जबरन घर में घुसकर गिरफ़्तारी की है।

पत्रकार एक बुद्धिजीवी वर्ग से आता है इसलिये निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही पुलिस को अपनी कार्यवाही अमल में लानी चाहिये।

इस सन्दर्भ में आज देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात करके पुलिस कार्यवाही के दौरान अपनायी प्रक्रिया के दोषपूर्ण होने और संबंधित पुलिस अधिकारी विषयक वार्ता की गयी है।

एसएसपी ने मामले की गंभीरतापूर्ण जाँच का आश्वासन दिया है।

वरिष्ठ पदाधिकारी और पत्रकार सुनील गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के पुरे उत्तराखंड के पदाधिकारी और सदस्य पूरी एकजुटता और मजबूती के साथ श्री सेमवाल के साथ हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!