DehradunNationalUttarakhand

(विडियो देखें) विदेश की धरती पर डोईवाला की ”काजल” करेगी देश का प्रतिनिधित्व,OSD धीरेन्द्र पंवार ने किया सम्मानित

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : राष्ट्रीय स्तर पर रेस में पुरूस्कार प्राप्त करने वाली धाविका काजल जल्द ही विदेश की धरती पर अपनी परफॉरमेंस देगी।

मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार द्वारा काजल को सम्मानित करते हुए उसका उत्साहवर्धन किया गया।

आप वीडियो देखियेगा :—–

डोईवाला के सत्तीवाला गांव के बेहद निर्धन परिवार की काजल लोधी ने बिना किसी संसाधनों के अपनी तैयारी की है।

3000 मीटर रेस में राष्ट्रीय स्तर पर धाक ज़माने वाली डोईवाला के सत्तीवाला गांव की धाविका काजल लोधी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से श्री बद्रीनाथ धाम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी के संचालन में चले कार्यक्रम में ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने कहा

कि काजल लोधी के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।

गौरतलब है कि काजल लोधी जल्द ही मलेशिया और भूटान में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में भाग लेगी।

इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी नरेंद्र नेगी,अवतार सैनी,सुशील वर्मा,नरेश वर्मा,मृगेंद्र चौहान,लच्छीराम लोधी,

मनोज काम्बोज,वर्षा वर्मा,सतेंद्र चौधरी,पूनम तोमर,बख्तावर सिंह,अभिषेक लोधी,रोहित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!