DehradunExclusivePoliticsUttarakhand

जानिये डोईवाला छात्र संघ चुनाव में किसको पड़े कितने वोट

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला के एसडीएम डिग्री कॉलेज में आज संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में कुल तीन पदों पर मतदान हुआ।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा बीती 6 सितम्बर को अध्यक्ष सहित अपना पूरा पैनल चुनाव से वापस ले लिया गया था।

जिस कारणवश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अभिषेक पूरी अध्यक्ष,सहसचिव पर शिवम् कोहली और कोषाध्यक्ष पद पर अम्बिका चौहान निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए थे।

डोईवाला डिग्री कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. एस.के. कुड़ियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह छात्र संघ के उपाध्यक्ष,महासचिव और यूआर पद के लिए मतदान किया गया।

मतदान के पश्चात वोटों की गिनती की गयी है।

जिसके अनुसार उपाध्यक्ष कुणाल सिल्सवाल,महासचिव विशाल और यूआर आरती चौहान निर्वाचित घोषित किये गए हैं।

आपको बता दें कि महासचिव पद पर

निर्दलीय विशाल ने 248 वोट से ABVP की सोनाली काला को हराया है।

विशाल को 497 तो सोनाली काला को 249 वोट मिले हैं।

उपाध्यक्ष पद पर

निर्दलीय कुणाल सिल्सवाल ने 56 वोटों से ABVP के पंकज को हराया है।

कुणाल सिल्सवाल को 398 वोट पड़े जबकि पंकज को 342 वोट मिले।

विश्व विद्यालय प्रतिनिधि (UR) के पद पर

निर्दलीय आरती चौहान ने ABVP के नीरज पैन्यूली को 67 वोट से हराया है।

आरती चौहान को 341 तो नीरज पैन्यूली को 274 वोट पड़े हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!