DehradunExclusivePolitics

ब्रेकिंग न्यूज़ : डोईवाला छात्रसंघ चुनाव में ABVP की करारी हार,तीनों पदों पर चुनाव हारी

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107 देहरादून : डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

बीती 6 सितम्बर को NSUI के द्वारा नामांकन के बाद अध्यक्ष सहित अपना पूरा पैनल वापस लेने के बाद ABVP का अध्यक्ष,सहसचिव और कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध कब्ज़ा हो गया था।

लेकिन आज हुए चुनाव के परिणाम सामने आने पर विद्यार्थी परिषद् की सभी बाकी तीनों पदों पर हार हुई है।

उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय कुणाल सिल्सवाल ने ABVP के पंकज को हराया है।

इसी प्रकार यूआर के पद पर निर्दलीय आरती चौहान ने ABVP के नीरज पैन्यूली को हराया है

जबकि महासचिव पद पर निर्दलीय विशाल ने ABVP की सोनाली काला को हराया है।

शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा कुछ देर बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ला के द्वारा की जायेगी। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!