CrimeDehradun

ब्रेकिंग : कालूवाला के जंगल में 3 तोले सोने की चेन की लूट,देहरादून का व्यक्ति गया था शौच के लिये

देहरादून : कल दोपहर देहरादून से थानों मार्ग से जॉलीग्रांट की ओर आते एक व्यक्ति से कालूवाला के जंगल में दो व्यक्तियों ने सोने की चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया।

डोईवाला पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया।

क्या और कब हुई घटना ?

कल दोपहर लगभग 2 बजे देहरादून की जीएमएस रोड़ निवासी उमेश चंद्र वाजपेयी पुत्र श्री पी सी वाजपेयी

देहरादून से थानों रोड से जौलीग्रांट जाते समय बड़ासी पुल से कालू सिद्ध मन्दिर की तरफ

जंगल में गाड़ी रोक कर शौच के लिए गये तो उन्हें 2 लोग अंदर जंगल मे दिखे

जिन्होंने उसे डरा धमकाकर उसके गले की 3 तोले की सोने की चैन लूट कर जंगल की तरफ भाग गए।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर डोईवाला राकेश सिंह गुसाईं ने तत्काल टीमें गठित कर चेकिंग अभियान चलाया।

इसके लिए खासतौर पर सड़क पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर लगा दिए गये।

ऐसे पकड़ा एक लुटेरे को :—-

डोईवाला क्षेत्र में अलग-अलग जगह पुलिस टीमें तैयार कर शिकायतकर्ता के साथ जंगल में चेकिंग अभियान चलाया गया।

तो जंगल में छिपे 2 लोग पुलिस टीम को चेकिंग करता देख बाइक से भागने लगे

जिनको देख शिकायतकर्ता ने बताया यही वह दोनों लोग है जिन्होंने उसकी चेन लूटी थी।

इस पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई

जिसके कारण दोनों गिर गए पीछा करने पर 1 व्यक्ति को बाइक सहित पकड़ लिया लेकिन दूसरा जंगल की तरफ भागने में सफल रहा।

तलाशी लेने पर इसके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई ।

फरार अभ्युक्त की तलाश की जा रही है।

किस अभियुक्त को पकड़ा :— पुलिस द्वारा इस लूट की घटना में चांदनाथ पुत्र सुखबीर नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

कौन-कौन था पुलिस टीम में शामिल :—-

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश गुसाईं,वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी,

उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी, महावीर सिंह रावत,

उपनिरीक्षक शांति प्रसाद चमोली,

कॉन्स्टेबल लोकेश गिरी,कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!