DehradunExclusive

(एक्सक्लूसिव) पाकिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन पहुंचेगा डोईवाला,इस वक़्त है गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब जी

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये वाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107

हरियाणा से रिपोर्टर अजय वालिया

(रजनीश सैनी और हरियाणा से अजय वालिया)

गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब जी

 देहरादून : पडोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर से 80 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित ननकाना साहिब से लगभग 5000 श्रद्धालू डोईवाला पहुँच रहे हैं।

श्री गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से शुरू होकर सिख श्रद्धालुओं का अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन उत्तराखंड,उधमसिंहनगर के गुरुद्वारा साहिब नानकमत्ता पहुंचना है।

हरियाणा से हमारे सहयोगी रिपोर्टर अजय वालिया के अनुसार इस वक़्त अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन अभी-अभी गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब जी पहुंच चुका है।

जिसकी ताजा तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं।

डोईवाला में जुटेंगें 10,000 सिख श्रद्धालू :—-

डोईवाला के गुरुद्वारा लंगर हॉल में शोभायात्रा का स्वागत किया जाना है।श्री शहीदी सिंघा गुरुद्वारा नुन्नावाला में शोभायात्रा का अल्प विश्राम और जलपान का आयोजन किया जायेगा।

गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब जी

इस दौरान डोईवाला में 100 फॉर व्हीलर,300 बाइक सहित 10,000 श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है।

चंडीगढ़ नगर निगम ने स्वागत व प्रकाश उत्सव पर खर्च किये 2 करोड़ रुपये :—-

एक खबर के मुताबिक चंडीगढ़ नगर निगम ने इस शोभायात्रा के स्वागत-सत्कार को भव्य रूप दिया है।

गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब जी

साफ़-सफाई से लेकर अन्य सभी आयोजनों पर नगर निगम ने तकरीबन 2 करोड़ की धनराशि व्यय की है।

डोईवाला में इस अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन की स्वागत की व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

गुरुद्वारा लंगर हाल के प्रधान गुरदीप सिंह ने “यूके तेज़” को बताया कि पूरी धूमधाम और श्रद्धाभाव से डोईवाला में स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

ननकाना साहिब पाकिस्तान से आ रहे अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन शब्द गुरु यात्रा का रूट____

1 अगस्त 2019- गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ होकर वाघा बॉर्डर,अटारी होते हुए श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब हिंदुस्तान पहुंचेगा व रात्रि विश्राम श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब मे होगा।

2 अगस्त 2019- श्री दरबार साहिब अमृतसर से आरंभ होकर मजीठा, फतेहगढ़ चूड़ियां, मालेवाल व रात्रि विश्राम डेरा बाबा नानक गुरदासपुर।

3 अगस्त 2019- डेरा बाबा नानक गुरदासपुर से आरंभ होकर कोटली, सूरतमल्ली, बटाला नौसिहरा मांझा सिंह, धारीवाल, गुरदासपुर शहर, दीनानगर, व रात्रि विश्राम श्री बारठ साहिब पठानकोट।

4 अगस्त 2019- श्री बारठ साहिब पठानकोट से आरंभ होकर सरना, सुजानपुर, माधोपुर, लखनपुर, व रात्रि विश्राम गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी जम्मू।

5 अगस्त 2019- गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी जम्मू से आरंभ होकर पठानकोट शहर, मुकेरिया, मीरबल व रात्रि विश्राम दसूहा डेरा बाबा बलवंत सिंह टांडा उड़मुड़ होशियारपुर।

6 अगस्त 2019- दसूहा डेरा बाबा बलवंत सिंह टांडा उड़मुड़ होशियारपुर से आरंभ होकर होशियारपुर शहर, महलपुर, जेजौं, हीरा हवेली, ऊना, देहला, अजोली मोड़, नंगल, व रात्रि विश्राम श्री आनंदपुर साहिब।

7 अगस्त 2019- श्री आनंदपुर साहिब से आरंभ होकर झंज चौक, नूरपुर बेदी, रोपड़ शहर, बेला चौक बाईपास, खैराबाद, बुड्ढा भोरा, बेला, चमकौर साहिब, मोरिंडा, कुराली, खरड़, लांडरां, व रात्रि विश्राम गुरुद्वारा श्री अंब साहिब मोहाली।

8 अगस्त 2019- गुरुद्वारा श्री अंब साहिब मोहाली से आरंभ होकर चंडीगढ़, पंचकूला, वेरका प्लांट, सेक्टर 34, सेक्टर 8 व रात्रि विश्राम गुरुद्वाराश्री नाडा साहिब पंचकूला हरियाणा।

9 अगस्त 2019- गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकूला हरियाणा से आरंभ होकर नारायणगढ़, सढौरा, व रात्रि विश्राम गुरुद्वारा साहिब कपाल मोचन यमुनानगर हरियाणा।

10 अगस्त 2019- गुरुद्वारा साहिब कपाल मोचन यमुनानगर हरियाणा से आरंभ होकर जगाधरी, गुरुद्वारा पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश व रात्रि विश्राम देहरादून उत्तराखंड।

11 अगस्त 2019- देहरादून उत्तराखंड से आरंभ होकर डोईवाला, हरिद्वार, गोंडींखत्ता, नजीबाबाद, बिजनौर, हल्दौर, खासपुरा, नूरपुर व रात्रि विश्राम धामपुर जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश)

12 अगस्त 2019- धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से आरंभ होकर अफजलगढ़, जसपुर, व रात्रि विश्राम गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर उत्तराखंड।

13 अगस्त 2019- गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर उत्तराखंड से आरंभ होकर बाजपुर, गदरपुर, जाफर पुर, रुद्रपुर, किच्छा, उत्तम नगर गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी, सितारगंज, व रात्रि विश्राम श्री नानकमत्ता साहिब उत्तराखंड।

“यूके तेज़” हरियाणा के सहयोगी रिपोर्टर अजय वालिया के अनुसार सेवा,स्वागत-सत्कार के चलते अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन निर्धारित समय सारिणी से 50 घंटे विलंब से है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!