CrimeDehradun

दिल्ली का बैटरी चोर गिरोह गिरफ्तार,चोरी की बैटरी,वैगन आर कार सहित 3 अभियुक्त पुलिस हिरासत में

देहरादून :दिल्ली के करावल नगर का एक बैटरी चोर गिरोह आज पुलिस की पकड़ में तब आया

जब रानीपोखरी के एक निवासी ने अपनी गाड़ी से बैटरी चोरी की रिपोर्ट पुलिस में लिखवायी।

रानीपोखरी थाना अध्यक्ष पीताम्बर दत्त भट्ट के हवाले से प्राप्त सूचना के अनुसार

मूल रूप से रोहतक हरियाणा के रहने वाले शमशेर सिंह पुत्र रणधीर सिंह नामक व्यक्ति

जो वर्तमान में डांडी ,रानीपोखरी में रहते हैं,ने रिपोर्ट लिखवायी कि

उनके खड़े ट्रोला से ल्युमिनस कंपनी की 2 बैटरी किसी ने चोरी कर ली है।

पुलिस ने सूचना पाकर चीता और गश्त पर टीम को इसकी सूचना दी।

चीता मोबाइल टीम ने सूचना दी कि जिस स्थान से बैटरी चोरी हुई है वहां एक वैगन आर कार खड़ी देखी गयी है।

ये कार अभी भोगपुर की तरफ गयी है।

पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए इस चोरी के तीन अभियुक्त चोरी के माल सहित हिरासत में ले लिये गए हैं।

पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में शिव विहार,करावल नगर दिल्ली के तीन व्यक्ति विनोद,लोकेश और रवि को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों के पास से चोरी की दो बैटरी,घटना में प्रयुक्त वाहन सफ़ेद वैगन आर कार बरामद की गयी है।

इनमें से अभियुक्त विनोद के खिलाफ पहले से ही दिल्ली के करावल नगर थाने में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!