DehradunExclusiveHaridwarNationalUttarakhand

(विडियो देखें) एक्सक्लूसिव : उत्तराखंड का पहला एकमात्र ब्रांड “हिलांस” मुख्यमंत्री करेंगें लांच,मुंबई की संस्था की रहेगी भूमिका

आप विडियो देखियेगा :—-

देहरादून : प्रदेश का पहला एकमात्र ब्रांड “हिलांस” जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लांच करने जा रहे हैं।

इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग,अपर सचिव,डॉ. रामविलास यादव ने बताया कि

अभी तक प्रदेश में अलग-अलग विभागों के द्वारा तैयार उत्पाद लगभग दर्जन भर नामों से बाजार में उपलब्ध थे,

जिससे प्रदेश के किसी एक ब्रांड नाम से पहचान की दिक्कत थी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के उत्पादों को “हिलांस” ब्रांड नाम से लांच करने की बात कही है।

अगले 15 से 20 दिनों में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत “हिलांस” ब्रांड की लॉन्चिंग करेंगें।

मुंबई की संस्था की रहेगी भूमिका :—–

उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में तैयार होने वाले सभी उत्पादों जैसे कृषि,हॉर्टिकल्चर,एनिमल हजबेंड्री आदि को एक ब्रांड नेम से बाजार में उतारा जायेगा

जिससे देश भर में उत्तराखंड के उत्पादों को एक पहचान मिल सके।

इन उत्पादों की सॉर्टिंग,ग्रेडिंग,पैकेजिंग इत्यादि का ख़ास ख्याल रखा जायेगा।

इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मुंबई की “बिग ब्रांड थ्योरी” संस्था को इंगेज किया है।

देहरादून में एक एपेक्स बॉडी स्थापित की जाएगी।

ये बॉडी रूरल प्रॉडक्ट चाहे वो कृषि या गैर कृषि आधारित हो के मार्केटिंग की व्यवस्था करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!