CrimeDehradun

पुलिस ने किये डोईवाला के 2 युवक गिरफ्तार ,कुड़कावाला में महिला से पर्स झपटने का आरोप

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए कल कुड़कावाला में एक महिला से पर्स झपटने की वारदात का खुलासा करते हुए,डोईवाला के दो युवकों को हिरासत में लिया है।

इनमें से एक लच्छीवाला तो दूसरा ज्ञान विहार का रहने वाला है।

कल शाम लगभग 7:30 बजे गाजियाबाद की रहने वाली किरण नेगी अपने पति और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ पंचवटी कॉलोनी से निकलकर हंसुवाला अपने मौसा भगवान सिंह पंवार के घर पैदल जा रही थी।

तभी उनके पीछे से ब्लैक कलर की स्कूटी पर काले रंग की टीशर्ट और लोअर पहने दो लड़के आये

जिन्होंने किरण नेगी के हाथ से तेजी से जोर लगाकर पर्स छीन लिया।

पुलिस ने इस वारदात में प्रतीक क्षेत्री पुत्र प्रवीन क्षेत्री निवासी लच्छीवाला, डोईवाला
और सिद्धार्थ पुत्र अनुसूया प्रसाद निवासी ज्ञान विहार डोईवाला को लच्छीवाला से गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से लुटा गया समस्त माल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया गया।

बरामद माल-
1- एक पर्स
2- एक मोबाइल फोन
3- आधार कार्ड
4- पैन कार्ड
5- ATM कार्ड
6- स्कूटी UK 07 BE 3299

इस वारदात के खुलासे में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी,सब इंस्पेक्टर दिनेश सती,सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड़,हेड कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल शशिकांत और विकास शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!