(विडियो) अपर सचिव ने गोद लिया “डोईवाला”,मॉडल के रूप में करेंगे विकसित
आप विडियो देखियेगा :—-
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपनी विधानसभा का डोईवाला डेवलपमेंटल ब्लॉक विकास की राह में कुछ और आगे कदम रख सकता है।
सूबे के ग्राम्य विकास विभाग के अपर सचिव ने डोईवाला विकास खंड को गोद ले लिया है।
आज ब्लॉक सभागार डोईवाला में उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा “संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मिशन से जुड़े व्यक्तियों (BRP,CRP,SR. CRP,SRP आदि) ने मुख्य कार्याधिकारी डॉ. राम नरेश यादव से सीधा संवाद किया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर सचिव डॉ. रामनरेश यादव ने कहा कि,”इस (डोईवाला) ब्लॉक को हम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोद ले रहे हैं।
इसको राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत विभाग से जितनी सुविधाएं दे सकते हैं वो सुविधाएं देकर मॉडल के रूप में बनायेंगें।
जिससे प्रदेश के अन्य ब्लॉक में इसको रेप्लिकेट किया जा सके और अन्य इसका अनुसरण करें।
प्रदेश राष्ट्रीय आजिविका मिशन (NRLM) में अभी तक 20,000 समूह बन चुके हैं।
इनके अलावा 10,000 समूह इस वर्ष और बनने हैं जिसके बाद कुल 30,000 समूह हो जायेंगें।
प्रदेश में कुल 60,000 समूह बनने हैं जिसका 50 % का लक्ष्य हम इस साल के अंत तक हासिल कर लेंगें।”