4 लाख लीटर का टैंक बुझायेगा खैरी व आस-पास के 10,000 लोगों की प्यास,3.5 करोड़ रुपये की है योजना
देहरादून : उत्तराखंड जल संस्थान डोईवाला के खैरी गांव में एक नया ट्यूबवेल और ओवरहेड वाटर टैंक बनाने जा रहा है। जिससे खैरी की अबादि की प्यास बेहतर तरीके से बुझायी जाएगी।
इसका अप्रत्यक्ष लाभ राजीवनगर की अबादि को भी मिलेगा।
उत्तराखंड जल संस्थान के जेई विनोद असवाल ने “यूके तेज़” को बताया कि विभाग ने 3.5 करोड़ की लागत वाली पेयजल योजना पर काम शुरू कर दिया है।
इस योजना के तहत डोईवाला के खैरी गांव में रविंद्र पाल सिंह के घर के नजदीक 4,00,000 लीटर क्षमता का एक ओवरहेड वाटर टैंक बनाया जा रहा है।
इसके पेयजल से लगभग 10,000 व्यक्तियों की प्यास बुझाने का काम किया जायेगा।
इस योजना के तहत ट्यूबवेल की बोरिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है।
अगले महीने अगस्त से ट्यूबवेल सुचारु रूप से पेयजल देना शुरू कर देगा।
इस साल के अंत यानि दिसंबर से पहले ही ओवरहेड वॉटर टैंक भी उपयोग में लाया जाना शुरू हो जायेगा।
खैरी ही नही राजीवनगर को भी मिलेगा भरपूर पानी —–
श्री विनोद असवाल ने बताया कि पूर्व में खैरी गांव में पेयजल की आपूर्ति राजीवनगर से हो रही थी।जिससे पेयजल खैरी और राजीवनगर दोनों जगह उपयोग में लाया जाता था।
अब खैरी की अलग पेयजल व्यवस्था होने से इसका अप्रत्यक्ष लाभ राजीवनगर को मिलेगा।
इस प्रकार दोनों ही जगह के निवासियों को इस योजना के अमल में लाये जाने के बाद भरपूर पानी उपलब्ध हो पायेगा।