देहरादून : बीती रात लच्छीवाला के जंगल में एक कार दुर्घटना हो गयी जिसमें एक युवक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात डोईवाला अंतर्गत हंसुवाला कुंए के नजदीक रहने वाला मोहम्मद सेहवान एक प्राइवेट कार कार नंबर UK 07 TA 6412 से किसी को देहरादून छोड़ने गया था।
रात का वक़्त होने के कारण उसने अपने मित्र मोहम्मद साहिल को भी साथ ले लिया।
देहरादून में उस व्यक्ति को छोड़ने के बाद सेहवान और साहिल कार से वापिस डोईवाला लौट रहे थे।
इसी दौरान बीती रात/सुबह लगभग 1 बजे लच्छीवाला के जंगल में मणिमाई के मंदिर के पास कार अनियंत्रित हो पलट गयी।
जिसके कारण कार ड्राइव कर रहे मोहम्मद सेहवान (उम्र 20 वर्ष) पुत्र अमीर हसन निवासी हंसुवाला कुंए के पास,डोईवाला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी
जबकि उसका दोस्त मोहम्मद साहिल (उम्र 18 वर्ष) पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी कुड़कावाला गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जॉलीग्रांट हॉस्पिटल पहुँचाया गया है
जबकि मृतक की लाश को मोर्चरी में रखा गया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के द्वारा इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।