देहरादून : डोईवाला के अठूरवाला स्थित भानियावाला बिजली घर में आज तड़के आग लग गयी जिससे ट्रांसफार्मर फूंक गया।
जिसके चलते इलाके में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी।
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि आज तड़के लगभग 4:30 बजे तेज आंधी-तूफान,बारिश के दौरान भानियावाला बिजलीघर में एक ब्लास्ट हुआ जिससे बिजली की सप्लाई रुक गयी।
इस घटना से विभाग को अनुमानित 1 से 1.5 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी मदन मोहन बहुगुणा ने बताया कि भानियावाला बिजलीघर में कार्बोनाइज़्ड (कार्बन जमा होने के कारण) सीटी (एक प्रकार का विधुत उपकरण) जल गया है।
सुबह बिजली सप्लाई बाधित हो गयी थी।
विभाग की टीम के द्वारा इस उपकरण को ठीक किया गया जिसके बाद दोपहर 12 बजे विधुत सप्लाई चालू कर दी गयी थी।
लेकिन आधे घंटे के बाद दोबारा तकनिकी खराबी आने के कारण बिजली की सप्लाई रुक गयी है।
उपभोक्ताओं को गर्मी के सीजन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनज़र फिलहाल लाल तप्पड़ बिजलीघर से विधुत आपूर्ति भानियावाला क्षेत्र में चालू कर दी गयी है।
न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक विधुत विभाग के अधिशासी अधिकारी शक्ति सिंह,एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा भानियावाला बिजली घर में विधुत आपूर्ति की बाधा को दूर करने के प्रयासों में सुबह से ही मौके पर डटे हुए हैं।