(विडियो देखें) “स्वच्छ सुंदर शौचालय” के लिए गजेंद्र को मिला भारत सरकार का राष्ट्रीय पुरूस्कार
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को धरातल पर उतारने में अपनी भूमिका निभाने वाले रानीपोखरी गांव के किसान गजेंद्र मल को “स्वच्छ सुंदर शौचालय” के लिए देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कार दिया गया।
बीती 24 जून को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री,गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा गजेंद्र मल को यह पुरूस्कार प्रदान किया गया।
नरेंद्र मोदी सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा स्वच्छ,सुंदर शौचालय के लिए प्रविष्टि मांगी गयी थी।
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से कुल 7835 व्यक्तियों ने इसमें प्रतिभाग किया।
जिसमें से गजेंद्र मल के शौचालय को चयनित किया गया।
डोईवाला विकास खंड के गांव रानीपोखरी मौजा के रहने वाले गजेंद्र मल एक किसान हैं जो खेती-बाड़ी करके अपना घर चलाते हैं।
गजेंद्र मल का कहना है कि उन्होंने अपने शौचालय की पेंटिंग ग्राम प्रधान राजपाल सिंह की प्रेरणा से की है।
ग्राम्य स्वच्छता पर उनका यह शौचालय पुरूस्कार मिलने के बाद चर्चा का विषय बन गया है जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले रहे हैं।
रानीपोखरी मौजा के ग्राम प्रधान राजपाल सिंह कृषाली का कहना है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन से गांव-गांव में एक नयी जागरूकता हुई है।
हमारे गांव के शौचालय को राष्ट्रीय पुरूस्कार मिलना एक गौरव की बात है।
गजेंद्र मल की पत्नी मीणा मल पति को राष्ट्रीय पुरूस्कार मिलने से उत्साहित हैं उनका कहना है कि अन्य लोगों को भी मोदीजी के स्वच्छता मिशन से जुड़कर काम करना चाहिये।