देहरादून : भानियावाला मार्ग पर सिटी बस में एक लड़की को अश्लील इशारे करने और चलती बस से नीचे फेंकने की शिकायत का मामला प्रकाश में आया है।
यह मामला देहरादून-रानीपोखरी रूट की सिटी बस संख्या UK 07 PA 3982 से जुड़ा है।
पीड़िता अनुष्का (नाम परिवर्तित) ने डोईवाला कोतवाल को संबोधित लिखित रिपोर्ट में कहा है कि वो आज सुबह 9:30 बजे डोईवाला से भानियावाला आने के लिए सिटी बस में बैठी तो कंडक्टर ने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी।
जब उसने इसका विरोध किया तो कंडक्टर ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।
जब मैंने पुलिस में शिकायत की बात कही तो कंडक्टर ने कहा कि ,”मेरे बस मालिक की पहुंच बहुत ऊपर तक है तू जहां मर्जी रिपोर्ट कर ले। “
यह कहकर उसने मुझे चलती बस से धक्का दे दिया।
जिस कारण मुझे गंभीर रूप से अंदरूनी चोट आयी है।
एसडीएम को की शिकायत :—
इस विषय में छात्र संघ अध्यक्ष निशांत मिश्रा के द्वारा एसडीएम डोईवाला को डोईवाला सिटी बस के चालकों के द्वारा आये दिन होने वाली छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कही गयी है।
क्या कहा छात्र नेता ने :—-
वहीं छात्र नेता अनुज जोशी ने कहा कि,”सिटी बस के ड्राइवर डिग्री कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं उन्हें देखकर सिटी बजाते हैं।
इसकी हमारे द्वारा सिटी बस यूनियन में पूर्व में लिखित में शिकायत की गयी है।
लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी है।
क्या कहा ड्राइवर-कंडक्टर ने :—–
वहीं ड्राइवर मोहन सिंह और कंडक्टर संतोष थापा का कहना है कि इस लड़की के कान पर मोबाइल फ़ोन लगा हुआ था और ये खुद बस से उतरते हुए गिर पड़ी।
बहरहाल डोईवाला कोतवाली में मामले में न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है।