डोइवाला को 4 विकेट से रौंदकर ‘देहरादून रेड’ पहुंचा फाइनल में ( विडियो देखें )
देहरादून : उत्तराँचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्त्वाधान में डोईवाला के माउंट लिट्रा स्कूल में चल रहे अंडर-16 (इंटर सिटी) डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप ग्रुप-B से अपने दोनों लीग मैच जीतकर देहरादून रेड की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
कल देहरादून रेड और विकासनगर के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।
आज ग्रुप-बी का अंतिम लीग मैच डोईवाला की क्रिकेट टीम और देहरादून रेड के बीच 40-40 ऑवर का खेला गया।
टॉस जीतकर डोईवाला ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
डोईवाला की टीम ने 40 ऑवर में 6 विकेट के नुकसान में 202 रन बनाये।
इसमें हर्ष काम्बोज ने 53 बॉल पर 51 रन,अमन कोठारी ने 61 बॉल पर 40 रन,आशुतोष ने 22 बॉल पर बॉल पर 26 रन बनाये।
अभिजीत और सारांश ने 19 व 16 रन बनाये।
सचिन यादव और विपिन क्रमशः 20 और 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
गेंदबाजी में देहरादून रेड टीम से वंशज चौहान ने 2 विकेट,राहुल,अखिल और ईशान ने 1-1 विकेट लिये।
निर्धारित 40 ओवरों में 203 रनों का पीछा करते हुए देहरादून रेड ने 36.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बल्लेबाजी में देहरादून रेड से युवराज खारा 74 गेंदों में 76 रन नाबाद और राहुल ध्यानी ने 46 गेंदों में 47 रन नाबाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसके अलावा वंशज चौहान 19 और ईशान नेगी 16 रन के अलावा डोईवाला टीम द्वारा क्षेत्ररक्षण में अतिरिक्त 35 रनों का योगदान रहा।
गेंदबाजी में डोईवाला टीम से विपिन सैनी और अर्पित सिंह ने 2-2 विकेट तथा हर्ष और अक्षित ने 1-1 विकेट लिया।देहरादून रेड ने 4 विकेट से मैच जीतकर 2 महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किये।
कल सुबह ग्रुप-ए की विजेता विकासनगर और ग्रुप-बी की विजेता देहरादून रेड की टीमों के बीच फाइनल मैच 50-50 ओवर का खेला जायेगा।
आज मैच के अंपायर विनय शर्मा (बीसीसीआई लेवल-1),अजय वैध (स्टेट पैनल) रहे।मैच एक स्कोरर मुकेश भंडारी (बीसीसीआई ,यूसीसीसी पैनल ) थे।
इसके अलावा आज मैच में उत्तराँचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंद्रकांत आर्य,डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी के सचिव अमित गोयल,विजय जखमोला,प्रमोद बोरा के अलावा रोहन आर्य,भगवान सिंह चौहान उपस्थित थे।