भानियावाला के राहुल नेगी बने मिस्टर गढ़वाल सुपर मॉडल के उपविजेता
देहरादून :बीती रात हरिद्वार में आयोजित एक कंटेस्ट में डोईवाला के भानियावाला निवासी राहुल नेगी मिस्टर गढ़वाल सुपर मॉडल के उपविजेता चयनित हुए हैं।
हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित टाउन हॉल में वन लाइफ एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित चार दिवसीय कंटेस्ट का फाइनल कल आयोजित किया गया।
सेमी फाइनल में सेलेक्ट हुए 17 बॉयज और 15 गर्ल्स मॉडल के बीच कड़ा मुकाबला रहा
जिसके बाद फाइनल राउंड में राहुल नेगी मिस्टर सुपर मॉडल गढ़वाल चुने गए।
बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट इस आयोजन में एमटीवी स्प्लिट्सविला से फेमस शगुन पांडेय और सिद्धि भाटिया ने भाग लिया।
राहुल नेगी की सफलता पर वन लाइफ एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सचिन लालवानी ने उन्हें बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रेमनगर देहरादून की रहने वाली संध्या भौंटियाल (राहुल नेगी के साथ फोटो में दिख रही) इस कंटेस्ट के जज हैं ,जो पूर्व में मिस बॉलीवुड फेस की उपविजेता रह चुकी हैं।
राहुल नेगी ने संगम चिल्ड्रंस एकेडेमी से 12th पास किया है।
उनके डैडी वीरेंद्र सिंह नेगी आर्मी में हैं जबकि उनकी मम्मी मुन्नी नेगी एक हाउसवाइफ हैं।
इस उपलब्धि पर राहुल नेगी के सपनों को पंख लग गए हैं और वो अब मिस्टर इंडिया की तैयारी में जुट गए हैं।
उनका कहना है कि वो जल्द ही मिस्टर इंडिया के एक टीवी रियलिटी शो की तैयारी कर रहे हैं।