आप विडियो देखियेगा :—-
देहरादून : लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत पर डोईवाला के दो हेयर कटिंग सैलून पर आज दिन भर फ्री हेयर कटिंग और शेविंग की सुविधा दी जा रही है।
भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी राकेश नौटियाल की पहल पर डोईवाला के राजीवनगर वार्ड-12 में अनमोल सैलून के स्वामी अमित कुमार (मीतू) और निखिल आज दिन भर अपने ग्राहकों की शेविंग और हेयर कटिंग फ्री में करेंगें।
राकेश नौटियाल बाकायदा इसका रिकॉर्ड भी रख रहे हैं।
“पहले आओ,पहले पाओ” के आधार पर वो ग्राहक को एक मुफ्त टोकन दे रहे हैं जिसके क्रम में ही ग्राहक का कटिंग-शेविंग का नंबर आ रहा है।
मोदी और निशंक की छपाई वाली टी-शर्ट पहने एक बुजुर्ग मोदी समर्थक दर्शन लाल मुफ्त हेयर कटिंग की सुविधा से बेहद खुश नजर आये।
दर्शन लाल का कहना है कि मोदी जी ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है।
मुफ्त कटिंग-शेविंग के आयोजनकर्ता राकेश नौटियाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीब तबके के लोगों के लिए मुफ्त गैस सिलिंडर,मुफ्त बिजली कनेक्शन जैसे कईं कदम उठाये हैं इसलिए हमने भी क्षेत्र के लोगों के लिए आज मुफ्त आयोजन किया है।
अनमोल सलून के स्वामी अमित कुमार (मीतू) का कहना है कि मोदी जी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है।
उनकी जीत पर पुरे देश में ख़ुशी का माहौल है।
हम भी आज का अपना दिन मोदी जी को दे रहे हैं।
यही नहीं डोईवाला कोतवाली के पास मनोज टी-स्टॉल के स्वामी मनोज बाली ने भी एक चायवाले के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में 23 और 24 मई को पुरे दिनभर अपने सभी ग्राहकों को फ्री चाय पिलायी है।