DehradunPoliticsUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बोले अजय भट्ट, “,हमें तो वैसे ही मंत्री पद मिल गया “

आप विडियो देखियेगा :—-

देहरादून : उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद आज देहरादून पहुंचें।

एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोशो-खरोश से फूल-मालाओं के साथ ही बुके देकर अपने नेता का स्वागत किया।

कौन बनेगा मंत्री :—-

उत्तराखंड से मंत्री बनाये जाने के सवाल का जवाब देते हुए अजय भट्ट ने कहा ,”कौन मंत्री बनेगा ये केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 बार उत्तराखंड आये उन्होंने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया,हम तो विश्व प्रसिद्द हो गए।

हमें तो वैसे ही मंत्री पद मिल गया।

जो होगा देखा जायेगा। “

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से वीआईपी कल्चर से मुक्त रहकर एक सामान्य आदमी की तरह जीवन जीने की बात कही।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के द्वारा गरीबों,दबे-कुचलों के प्रति जो विकास कार्य किये गए उन्ही की बदौलत वो दुबारा पीएम बन पाए हैं।

अगले पांच वर्ष अल्पसंख्यकों के मन में जो भी गलतफहमी है उसे दूर किया जायेगा। “

दबे-कुचलों में बसते हैं शिव :—–

नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ,”बतौर सांसद वो गरीबों की सेवा करना चाहते हैं।

गरीब,दबे-कुचलों,पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति में शिव बसते हैं। “

त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा का परचम लहरायेंगें :—-

अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में शीघ्र होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है।

पहले भी इस विषय पर बैठक कर रणनीति बना चुके हैं।

उत्तराखंड में जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के चुनाव में फिर से भाजपा का परचम लहराएगा।

देहरादून विमानपत्तन पर अजय भट्ट का स्वागत करने वालों में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सरदार बलजीत सोनी,उमेश शर्मा काउ,मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं,जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,दिनेश सजवाण,पुष्पराज बहुगुणा,शैलेन्द्र कौर,ममता नयाल,पूनम चौधरी,सचिन चमोली,नवीन बडोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!