देहरादून : देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन,एनएसआईयू व युवा कांग्रेस ने भानियावाला में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया ।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि,”राजीव गाँधी ने देश में आईटी क्रांति की नींव रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया था।
जिसकी वजह से अजीम प्रेमजी और नारायणमूर्ति जैसे दिग्गजों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश को आगे ले जाने का भरपूर अवसर मिला।
1988 की उनकी चीन यात्रा ने भारत-चीन संबंधों में एक नया मुकाम हासिल किया।
देश की राजनिति में युवाओं की भूमिका के मद्देनज़र मतदान की न्यूनतम आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करना एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
श्री मोहित उनियाल ने कहा कि,”राजीव गाँधी “पावर तो प्यूपल” में विश्वास रखते थे।
इसलिए उन्होंने 1989 में पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा दिलवाया था।
ग्रामीण बच्चों की खातिर नवोदय विद्यालय की स्थापना उन्ही के द्वारा की गयी थी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट, मनीष सैनी, सावन राठौर, आरिफ, आसिफ, मनीष यादव, नौशाद व अमित कुमार आदि उपस्थित थे ।