CrimeDehradun

(विडियो देखें ) ट्रक के ख़ुफ़िया केबिन से हरियाणा ब्रांड की “एपिसोड” व्हिस्की की 140 पेटी (6720 क़्वार्टर ) बरामद

आप वीडियो देखिएगा :——

देहरादून : अवैध रूप से नशीले पदार्थों एवं शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को एक बड़ी कामयाबी तब मिली,

जब उन्होंने हरियाणा ब्रांड की शराब को बेहद खुफिया तरीके से बनाये गए एक ट्रक के केबिन से बरामद की।

रानीपोखरी थानाध्यक्ष पीताम्बर दत्त भट्ट के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार —-

रानीपोखरी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मनिच्छा माता मंदिर,नरेंद्र नगर जाने वाले बायपास पास के समीप मुखबिर के सूचना पर कार्यवाही करते हुए

एक ट्रक संख्या HP-72-3101से अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब की बड़ी मात्रा सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस ट्रक से 140 पेटी (6720 क़्वार्टर ) हरियाणा ब्रांड की “एपिसोड” व्हिस्की बरामद की है।

क्या है MODUS OPERANDI ?

इन अवैध शराब के तस्करों के द्वारा पुलिस की आँखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक में एक ख़ुफ़िया केबिन बनाया गया था।

ट्रक को इस तरह मॉडिफाई किया गया था कि पहली नज़र में कोई भी धोखा खा जाये।

इस खुफिया केबिन में आसानी से बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां लायी जा रही थी।

ये शराब की खेप हरियाणा से सस्ते दामों पर खरीद कर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में महंगें दाम पर बेची जाती थी।

कौन पकड़ा गया ?

रानीपोखरी पुलिस की टीम के द्वारा इस मामले में

(1) सुंदर उर्फ सुरेंद्र सिंह पुत्र श्री कृष्ण सिंह निवासी ग्राम पाडला जिला कैथल थाना कैथल हरियाणा उम्र 41 वर्ष

(2)चंद्र प्रकाश चौहान पुत्र श्री घसीटा सिंह निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष

को गिरफ्तार किया गया।

इस पुलिस टीम में वीरेंद्र सिंह रावत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश,पी डी भट्ट थानाध्यक्ष थाना रानीपोखरी,सब इंस्पेक्टर कुंदन राम,वीरेंद्र सिंह,कांस्टेबल विशाल,आनंद,धीरेन्द्र यादव,मिथिलेश,चालक कांस्टेबल चैन पाल सिंह के अलावा आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद ऋषिकेश क्षेत्र,उप निरीक्षक देवेंद्र पांडेय,.प्रधान सिपाही देवानंद बेलवाल,कांस्टेबल अर्जुन सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!