CrimeDehradun

जाँच और निरीक्षण के घेरे में आया लच्छीवाला का मॉडल स्कूल,बालश्रम का वीडियो है शिकायतकर्ता के पास

देहरादून : डोईवाला के लच्छीवाला स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल बालश्रम के आरोप के चलते जाँच के दायरे में आ गया है।

जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत के बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) राजेंद्र सिंह रावत ने स्कूल का निरीक्षण कर मामले की जाँच-पड़ताल की।

क्या है मामला ?

डोईवाला के मिस्सरवाला निवासी राजेश द्विवेदी नामक एक व्यक्ति द्वारा 15 मई 2019 को देहरादून के जिलाधिकारी को उनकी आईडी dehradundm@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से शिकायत की गयी है।

कि लच्छीवाला के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत उनके पुत्र और अन्य स्टूडेंट्स से प्रातः 7:45 बजे प्रेयर से पहले और 01:00 बजे अवकाश के समय साफ-सफाई कर बालश्रम करवाया जा रहा है।

जिससे बच्चों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ने के कारण पढ़ाई के प्रति अरुचि उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने इसकी एक कॉपी उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग को भी भेजी है।

सबूत के तौर पर दिया है एक वीडियो :—-

शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में लच्छीवाला के इस स्कूल का एक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया है।

इस वीडियो में एक छात्रा स्कूल के रैंप पर झाड़ू लगाती दिख रही है।

लेकिन “यूके तेज़” द्वारा देखे गए इस वीडियो में स्टूडेंट्स को देखने से साफ़ दिख रहा है कि मई के महीने का जो वीडियो बताया जा रहा है दरअसल उस वीडियो में सभी स्टूडेंट्स स्वेटर आदि गर्म कपड़े पहने हुए हैं।

क्या कहा प्रिंसिपल ने ?

स्कूल प्रिंसिपल प्रेम मोहनलाल ने शिक्षा अधिकारी को बताया कि उनके विद्यालय में सफाई कर्मचारी नही है।

इसलिए वो खुद और स्टाफ मिलकर स्कूल की साफ़-सफाई का कार्य करते हैं।

बहरहाल जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) राजेंद्र सिंह रावत ने प्रिंसिपल को स्कूल अनुदान से सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने को कहा है।

वहीं शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया है कि वो अपने पुत्र को स्कूल में पढाई के लिए भेजें जिससे किसी भी प्रकार का कोई सफाई का कार्य नही करवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!