DehradunHealth

ओलंपिक की तर्ज पर “स्माइल टॉर्च” पहुँची डोईवाला,रोड़ शो कर किया जन-जागरण

आप वीडियो देखियेगा :——

देहरादून : बच्चों के कटे होंठ और तालू की निःशुल्क सर्जरी के लिए चलाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ,”स्माइल ट्रेन” के तहत उत्तर-प्रदेश के वाराणसी से चलकर आज “स्माइल टॉर्च” रैली देहरादून के जॉलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंची।

इस उपलक्ष्य में हिमालयन हॉस्पिटल के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिग्रेडियर डॉ.एके सूद रहे।

समारोह की विशिष्ठ अतिथि स्माइल ट्रेन की प्रोग्राम मैनेजर ,इंडिया,शीला कोय्यना ने कहा कि,स्माइल ट्रेन संस्था विश्व के 85 देशों में कार्य कर रही है।

भारत में यह संस्था 150 सहयोगी हॉस्पिटल के साथ कार्य कर रही है।

उत्तराखंड में 3 हॉस्पिटल की मदद से अब तक कुल 11,000 सर्जरी की गयी हैं।

जिनमें से अकेले हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा 8300 सर्जरी की गयी हैं।

हिमालयन हॉस्पिटल के स्माइल ट्रेन प्रोग्राम के हेड डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि कटा होंठ और तालू कोई अभिशाप नही है।

यह एक जन्मजात विकृति है,जो की सर्जरी के द्वारा ठीक की जा सकती है।

उपचार के बाद बच्चा अपना सामान्य जीवन जी सकता है।ऐसा बच्चा समाज और परिवार के लिए बोझ न होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता है।

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि,”स्माइल ट्रेन कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिका में सिर्फ चार लोगों ने मिलाकर की थी।

जिसका उद्देश्य विश्व के गरीब और वंचित वर्ग तक इस सुविधा को पहुंचाना है।

आज यह एक वर्ल्डवाइड प्रोग्राम बन चुका है।

पुरे साउथ ईस्ट एशिया में व्यापक तौर पर जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

जिस प्रकार ओलिंपिक में टॉर्च को घुमाया जाता है ठीक उसी तरह पब्लिक अवेरनेस के लिए “स्माइल टॉर्च” को घुमाया जा रहा है।

इस दौरान प्रति कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.मुश्ताक अहमद, डॉ.वाईएस बिष्ट, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.रेनू धस्माना, कर्नल बीएस बिष्ट, डॉ.संचिता पुगाजंडी, रुपेश महरोत्रा, अमरेंद्र कुमार, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!