डोईवाला में सीएम के 4 OSD,1 PRO और 1 अपर सचिव करेंगें अलग-अलग दिन रोज सुनवाई (नोट करें नाम,मोबाइल न.)
आप वीडियो देखियेगा :——
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए बीते दिनों डोईवाला में देहरादून रोड़ पर एक शिविर कार्यालय खोला है।
देश के आम चुनाव में दिल्ली के चुनाव प्रचार से लौटते हुए खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कैंप ऑफिस में जनसमस्याओं को सुन,जनता से सीधा संवाद स्थापित किया था।
अब यह ऑफिस पूरी तरह से अपनी फॉर्म में आता दिखायी दे रहा है।
मुख्यमंत्री द्वारा डोईवाला की जनता की समस्याओं की सुनवाई के लिए हफ्ते के 6 दिन अलग-अलग ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी),पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) और अपर सचिव के बैठने की व्यवस्था कर दी गयी है।
हमारे दर्शकों की सुविधा के लिए हम आपसे उनका पूरा शेड्यूल और मोबाइल नंबर शेयर कर रहे हैं :——
(1) सोमवार ———अभय सिंह रावत, OSD, मोबाइल 8395889495
(2)मंगलवार ———-धीरेन्द्र सिंह पंवार,OSD मोबाइल 9412968494
(3) बुधवार ———-गोपाल सिंह रावत,OSD मोबाइल 9927699238
(4)वृहस्पतिवार—– शैलेन्द्र त्यागी,PRO मोबाइल 8630513235,9997874383
(5)शुक्रवार ———जगदीश चंद्र खुल्बे,OSD मोबाइल 9456117007
(6)शनिवार ——-सुरेश चंद्र जोशी,अपर सचिव मोबाइल 9927699332