देहरादून : डोईवाला कोतवाली के द्वारा मादक पदार्थो और शराब की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कल डोईवाला के अठूरवाला के एक युवक की कार से 4 पेटी शराब की बरामद की गयी है।
युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी के हवाले से प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली के द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतु टीम का गठन किया गया है।
पुलिस टीम ने कल दिनांक 14.5 .2019 को अभियुक्त को वाहन संख्या Uk07AJ-7573 आल्टो कार में 4 पेटी (48 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
यह युवक विकास पुत्र श्री अनिल निवासी अठूरवाला डोईवाला देहरादून आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है।
इस पुलिस टीम में सीनियर सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी,सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत,भारत सिंह और मोनू मालिक शामिल रहे।