देहरादून : गर्मी के मौसम में पारा चढ़ते ही आज लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलज़ार हो गया।
आप वीडियो देखियेगा :————–
आज यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 4165 तक पहुँच गयी।
टूरिस्ट ने “SUNDAY” को मनाया “FUNDAY” :—-
डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क की पहचान बरसों से एक पिकनिक स्पॉट के तौर पर बन चुकी है।
जहां हर साल केवल देहरादून ही नहीं बल्कि दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,हिमाचल सहित कईं राज्यों से टूरिस्ट इस पर्यटक स्थल पर पहुँचते हैं।
आज तपती-जलती धूप और गर्मी के मौसम में पर्यटकों ने लच्छीवाला की नदी में जमकर एंजॉय किया।
टूरिस्ट के लिए उपलब्ध रबड़ ट्यूब के साथ पानी में स्विमिंग के साथ ही कईं पर्यटक यहां की झील में बोटिंग करते भी नज़र आये।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर,लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि लच्छीवाला नेचर पार्क कईं राज्यों के टूरिस्ट के लिए एक पारंपरिक पर्यटक स्थल बन चुका है।
जो हर साल यहां बतौर सैलानी आते हैं।
उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत यहां “तुलसी वाटिका” और “गंगा वाटिका” स्थापित की गयी है जो उत्तराखडं राज्य के धार्मिक महत्व को दर्शाती है।