देहरादून : बीते 24 घंटे में अलग-अलग घटी घटनाओं में जॉलीग्रांट,झबरावाला और राजीवनगर के तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।
रोड़ एक्सीडेंट में मरा 20 वर्षीय युवक :—–
कल हुई सड़क दुर्घटना में जॉलीग्रांट के युवक महावीर पाल पुत्र रघुवीर पाल,उम्र लगभग 20 वर्ष की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर पाल कल पदमिनी होटल के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के सामने से अपनी एक्टिवा स्कूटी से जा रहा था कि एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी।
स्कार्पियो सवार यात्रियों ने ही घायल महावीर को हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया था।
जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
महावीर पाल के पिता रघुवीर पाल ऋषिकेश तहसील में अमीन हैं।
महावीर पाल का अंतिम संस्कार आज भंगलाना में किया गया।
22 वर्षीय युवक की जहर से मृत्यु :——
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मारखम ग्रांट के झबरावाला गांव के युवक सरदार कमलजीत उर्फ़ पिंटू पुत्र अमरजीत,उम्र 22 वर्ष ने विषाक्त का सेवन कर लिया।
तबियत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डोईवाला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
ईलाज के दौरान ही कमलजीत की मृत्यु हो गयी।
35 वर्षीय व्यक्ति की जहर से मृत्यु:——-
एक अन्य घटना में राजीवनगर के मोहन लाल,उम्र 35 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी।
मोहनलाल को ईलाज के लिए जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहां आज सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।