आप वीडियो देखिएगा :——-
देहरादून : उपजिलाधिकारी डोईवाला ने नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी की टीम के साथ आज नगर के लगभग दर्जन भर व्यापारियों का चालान काटा।
जिसको लेकर एसडीएम और दुकानदारों के बीच गर्मागरम बहस और तीखी नोंक-झोंक हुई।
क्या कहना है व्यापारियों का ?
रेलवे रोड व्यापारी विपुल गोयल का एसडीएम को कहना है कि ,”नालियों में सब कबाड़ा यहां-वहां से उड़कर आता है।
यदि हमारा कूड़ा नाली में पाया जाता है तो हमारा चालान किया जाये।
बार-बार चालान के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जाना ठीक नही है।
एक अन्य कपडा व्यापारी,अरुण नारंग का कहना है कि रेलवे रोड पर चाउमीन और सब्जी की ठेलियां लगती हैं जिनका कूड़ा नालियों में आता है जिसके लिए दुकानदारों को जिम्मेदार ठहराना ठीक नही है।
रेलवे रोड के दुकानदार,बॉबी नारंग का आरोप है कि उपजिलाधिकारी ने उनसे कहा है कि दुकान के सामने नाली की सफाई दूकानदार करेगा।
श्री नारंग का कहना है कि नाली साफ़ करने का काम दूकानदार का नही बल्कि नगर पालिका का है।
हम स्थानीय प्रशासन द्वारा पॉलिथीन बंद किये जाने के अभियान का समर्थन करते हैं लेकिन इस प्रकार से नाली की सफाई के नाम पर दुकानदारों का उत्पीड़न उचित नही है।
क्या कहना है उपजिलाधिकारी का ?
डोईवाला के उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि,”उत्तराखंड सरकार और हाईकोर्ट के निर्देश पर पॉलिथीन बैन की गयी है जिसके अनुपालन में यह आज का अभियान चलाया जा रहा है।
आज कुछ दुकानदारों का चालान किया गया है।दुकानदारों को पूर्व में भी चेतावनी दी गयी थी।
आज सुधरने के नाम पर 500 रूपये का चालान किया गया है। यदि फिर भी नही सुधरे,तो बड़े स्तर पर अभियान चलाया जायेगा।
साफ-सफाई की व्यवस्था की भी कुछ कमी पायी गयी है जिसको लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया गया है।