एंटीबायोटिक में हो 12 घंटे गेप,जानिए 7 बड़ी बातें,साईं इंस्टिट्यूट में हुआ “इंफेक्शन कंट्रोल एंड पेशेंट सेफ्टी” पर सेमिनार
देहरादून : राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के हेल्थ केयर विभाग द्वारा द्वितीय हेल्थ केयर मीट सेमीनार का आयोजन किया गया l
सेमिनार में मैक्स हेल्थ केयर,सिनर्जी,साईं इंस्टिट्यूट,आरोग्यधाम हॉस्पिटल और श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स ने अपना व्याख्यान दिया।
एक्सपर्ट्स ने “इंफेक्शन कंट्रोल एंड पेशेंट सेफ्टी” विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
सेमिनार के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं :—–
पेशेंट सेफ्टी में इनका रखें ख़ास ख्याल
(1)अधिकांश पेशेंट अपने हिसाब से एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करते हैं जो कि उचित नही है।
एंटीबायोटिक के सेवन में 12 घंटे का गेप होना चाहिए।
(2)अधिकतर पेशेंट डॉक्टरी सलाह को नजरअंदाज कर बतायी गयी दवा की आधी गोली की जगह पूरी गोली का सेवन करते हैं ये मरीज के हित में नही है।
(3)कईं पेशेंट डॉक्टर की सलाह को दरकिनार कर अपनी मन-मर्जी से मेडिसिन लेते हैं।
यदि डॉक्टर दवा का सेवन दिन में 3 बार प्रिसक्राइब करता है तो कुछ मरीज सिर्फ 1 दफा दवा लेते हैं जो की उचित नही है।
(4)डॉक्टरों को चाहिए की वो पेशेंट के स्तर पर जाकर उसे दवा सेवन को सही ढंग से समझाएं।
कईं बार पेशेंट अनपढ़,गरीब तबके का होता है तो उसे उसके अनुसार सरल तरीके से दवा कब और कितनी मात्रा में खानी है समझाना जरुरी है।
इंफेक्शन कंट्रोल में रखें इन बातों का ख्याल :—-
(1)काफी मरीज अपने साथ इंफेक्शन लेकर हॉस्पिटल आते हैं जिससे हॉस्पिटल में पेशेंट के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को 8-8 घंटे की ड्यूटी दसियों तरह के इंफेक्शन के बीच करनी होती है।
इससे बचने के लिए इंफेक्शन कण्ट्रोल मैकेनिज्म के प्रति जागरूक होना और उन्हें अपनाना जरुरी है।
(2)हॉस्पिटल स्टाफ को चाहिए की वो एक पेशेंट को देखने के बाद हैंड वाशिंग के बाद ही दूसरे पेशेंट के पास जाये।
(3)हैंड ग्लव्स,गाउन,मास्क इत्यादि इंफेक्शन कण्ट्रोल के उपायों का इस्तेमाल करे।
डिजास्टर के जोन 4 और जोन 5 के हिसाब से कितना हैं तैयार ?
सेमिनार में उत्तराखंड के आपदा के अनुसार जोन 4 और जोन 5 में होने की स्थिति में तैयारियों पर भी विमर्श किया गया।
एक्सपर्ट्स ने बताया कि यदि आपके पास 150 बेड का हॉस्पिटल है और आपके पास डिजास्टर के कारण 500 से 1000 मरीज आ जाएं तो आप इसे कैसे मैनेज करेंगें।
मुख्य रूप से ये रहे मौजूद :—-
सेमिनार में सुनवीर भवरा सहायक महाप्रबंधक,ऑपरेशन मैक्स हेल्थ केयर देहरादून, शालिनी बर्नार्ड, नर्सिंग अधीक्षक, मैक्स हेल्थ केयर देहरादून, प्राची कंडवाल सह निदेशक आरोग्यधाम हॉस्पिटल अनुसंधान केंद्र देहरादून,
अरुंधति बॉस क्वालिटी एंड ट्रेनिंग हेड सीनएर्जी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, विंसी पी तिवारी विभागाध्यक्ष हॉस्पिटल एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून, साईं इंस्टीट्यूट से डीन डॉक्टर बीडी शर्मा, प्रिंसिपल डॉक्टर संध्या डोगरा, लाइब्रेरी प्रमुख राजकुमार सूद , नर्सिंग प्रिंसिपल जीबी सेबेस्टियन ,
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभागअध्यक्ष अध्यक्ष शिप्रा दामिर, राधिका पुजारी, मास्टर इन पब्लिक हेल्थ विभागअध्यक्ष एसएस तिवारी ,श्रुति अग्रवाल, विभा त्रिपाठी ,ज्योति जुयाल, सुनीता पवार, रितिका डिमरी आदि मौजूद रहे l