CrimeDehradun

चांदमारी फाटक के पास ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की मौत

देहरादून : डोईवाला के चांदमारी रेलवे फाटक से लच्छीवाला की ओर ट्रेन से टकराकर लगभग 28 वर्षीय एक युवक की मृत्यु हो गयी है।

डोईवाला पुलिस को आज 00:15 बजे डायल 112 पर डोईवाला के स्टेशन मास्टर भोपाल सिंह ने सूचना दी कि चांदमारी फाटक से लच्छीवाला फ्लाईओवर की तरफ 200 से 300 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है।

मृतक युवक की डोईवाला पुलिस द्वारा जारी फोटो

यह सूचना प्राप्त होने पर डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक,मनमोहन सिंह नेगी फाॅर्स के साथ चांदमारी फाटक पहुंचे।

जब उन्होंने पुलिस बल के साथ खोजबीन शुरू की तो रेलवे फाटक से 200 मीटर की दुरी पर लच्छीवाला की फ्लाईओवर की तरफ एक व्यक्ति रेलवे लाइन के बीचो-बीच पड़ा था।

जिसके शरीर पर खरोंच तथा सिर पर गहरी चोट लगी थी।

पुलिस द्वारा व्यक्ति को तुरंत जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पहचान नही हो पायी है। 

पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त और अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!