देहरादून : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत देहरादून पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की चेकिंग के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत आज रानीपोखरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर से 3 अवैध हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं ।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष पीताम्बर दत्त भट्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की चेकिंग के अभियान के दौरान भगवान सिंह चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम डांडी , थाना रानीपोखरी ,जनपद देहरादून से 03 अवैध असलहा( शस्त्र)
1-एक अवैध पिस्टल 7.65 बोर
2-एक रिवाल्वर
3-एक बंदूक (एक नाली)
12 बोर मय 4 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किये हैं।
क्या बताया पुलिस को ?
अभियुक्त से जब पुलिस ने अवैध असलहो के बारे में पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया कि करीब 3-4 वर्ष पूर्व झील वाला के जंगल से एक बंदूक 12 बोर व एक पिस्टल मिली थी।
जिनको वो जंगल में शिकार करने खेतों से जंगली जानवरों को भगाने तथा लोगों को धमकाने के लिए प्रयोग करता था ।
जब उससे रिवाल्वर के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त ने बताया कि उससे बरामद यह रिवाल्वर उसके घर पर कई वर्षों से रखी हुई थी ।
अभियुक्त प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है।
अभियुक्त से बरामद अवैध असलहो के रखने के संबंध में गहनता से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है।
इस अवैध शस्त्र की बरामदगी में रानीपोखरी थानाध्यक्ष पीताम्बर दत्त भट्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुंदन राम,कांस्टेबल विपिन कुमार,कांस्टेबल अखिलेश।कांस्टेबल चालक चैन पाल सिंह शामिल थे।