देहरादून : सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस के निर्देश पर जिला देहरादून के वारंटों की तामील के लिए अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत पकड़ से बाहर चल रहे वारंटियों के खिलाफ धर-पकड़ करते हुए पुलिस ने आज 11 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डोईवाला कोतवाली के प्रेस नोट में बताया गया है कि एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एसपी ग्रामीण,पुलिस सर्किल ऑफिसर के सुपरविजन में इंस्पेक्टर डोईवाला राकेश कुमार गुसाईं द्वारा वारंटियों की गिरफ़्तारी के लिए अभियान चलाया गया जिसके तहत डोईवाला के वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस अभियान के तहत कुड़कावाला से जावेद पुत्र वहीद,इरफ़ान पुत्र अब्दुल वहीद,तेलीवाला से जावेद,माजरीग्रांट से ओमकार सिंह,श्रीमती संतोष पत्नी रामा,रामनगर डांडा से अनिल और विक्की,प्रनीत,सुनील पुत्र भगवानदास,नवदीप शर्मा डोईवाला,विक्रम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह हर्रावाला डोईवाला हैं।
इनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।