Politics

निशंक बोले,”प्रवासी पक्षी नही उत्तराखंड का बेटा हूँ” ।

आप वीडियो देखियेगा :———–

देहरादून : देश के आम चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनैतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है। राजनीति के युद्ध में टिकट को लेकर पार्टी के भीतर घमासान होना लाजमी है।

भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा कथित तौर पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को “प्रवासी पक्षी” बताने को लेकर पार्टी असहज स्थिति में आ गयी है।

अपने राजनैतिक संपर्क कार्यक्रम के तहत निशंक आज डोईवाला के शक्ति भवन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के विभिन्न मोर्चो के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

मीटिंग के बाद पत्रकारों द्वारा कुंवर चैंपियन द्वारा निशंक के प्रति कथित “प्रवासी पक्षी” वाले प्रश्न का जवाब देते हुए निशंक ने कहा कि,“मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं प्रदेश का चप्पा-चप्पा,कोना-कोना मेरा है। मैं पुरे प्रदेश का बेटा हूं और हरिद्वार तो मेरा घर है।

यदि (कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन) को कोई जानकारी नही रही होगी तो जानकारी देने का काम हमारा है। हम जानकारी उनको देंगें।”

पत्रकारों द्वारा हरीश रावत को वे कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं का प्रश्न किये जाने पर निशंक ने कहा ,”चैलेंज कहां होगा ? हरीश रावत मेरे बड़े भाई जैसे हैं उनका लम्बा संसदीय इतिहास है ,मैं उनका बड़ा सम्मान करता हूँ।

वो सेंटर में कैबिनेट मिनिस्टर थे। जब वो सीएम बने उनकी पत्नी हरिद्वार से इलेक्शन लड़ रही थी तब मुझे जनता ने पौने दो लाख वोटों से जीताया।

अब तो 5 साल में हरिद्वार के घर-घर में मेरी पैठ है। हरिद्वार लोकसभा में मैंने 5 साल में 50 साल का रिकॉर्ड तोडा है।अब लोगों ने मन बनाया है कि 5 लाख वोटों से जीताना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!