Dehradun

एसडीएम कॉलेज वार्षिकोत्सव में रंगोली में गीतिका तो मेहंदी में निधि रही प्रथम

देहरादून : डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के पहले दिन मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डोईवाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल ने कहा कि प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित और सिद्ध करने का अवसर प्रदान करती हैं।

इन्हीं प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं को एक नयी पहचान मिलती है।डॉ. नैनवाल ने छात्रों से वार्षिकोत्सव को सफल बनाने का आहवान किया।

डिग्री कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा.एसके. कुडि़याल ने बताया कि कल क्विज व गायन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

वार्षिकोत्सव के पहले दिन मेंहदी प्रतियोगिता में निधि ने प्रथम, रोहिणी ने द्वितीय व जया लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में गीतिका व रोहिणी, जसप्रीत, संध्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता आयोजन में डा.एसपी. सती, डा.संतोष वर्मा,डा.कंचन सिंह, डा.प्रभा बिष्ट,डा.अंजलि वर्मा,डा.पल्लवी मिश्रा, डा.वंदना गौड़,डा.पूनम पांडे , डा.रवि रावत, डा.नर्वदेश्वर शुक्ल, प्राची बहुगुणा का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!