Dehradun

“डोईवाला एरोसिटी” के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिलने की तैयारी

➔  Samyukta Sangharsh Morcha to meet Union Minister Hardeep Puri
➔ SSM gave ultimatum to Uttarakhand Government to clear stand 
➔SSM Set up various Committees and cells to organise its structure
➔Advocate Manohar Singh Saini is heading legal cell to file PIL
प्रस्तुत है रजनीश प्रताप सिंह की रिपोर्ट  

Dehradun : बीते कुछ दिनों जब से डोईवाला में नयी टाउनशिप का मुद्दा गर्माया तब से कथित प्रभावित क्षेत्र के लोग हलकान हैं

लगातार ताबड़तोड़ बैठकों का दौर चल रहा है एक-एक दिन में 3 से 4 बैठकें हो रही हैं जिनमें अच्छी-खासी तादाद में स्थानीय जनता उमड़ रही है

मीटिंग में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

आज आयोजित की गई बैठक में एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी, अंकुश पाल, सरदार गुरविंदर सिंह,दरपान सिंह बोरा ,मोहित उनियाल, एडवोकेट सुशील वर्मा, सागर मनवाल ,जसवंत सिंह, करतार नेगी ,मंगल सिंह ,गौरव सिंह ‘गिन्नी’, सरदार बलबीर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, चौधरी हरेंद्र बालियान ,हरकमल सिंह, साकिर हुसैन, एडवोकेट मनीष धीमान, याकूब अली, जाहिद अंजुम, सरदार दलजीत सिंह, सहित काफी संख्या में स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे

आप यह न्यूज़ वीडियो you Tube पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं

प्रशासन ने नही दिया सभागार

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज इस मुद्दे पर संयुक्त संघर्ष मोर्चे के द्वारा दोपहर 1 बजे डोईवाला ब्लॉक सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया

लेकिन इसके लिए प्रशासन के द्वारा ब्लॉक सभागार उपलब्ध नही करवाया गया
ऐसे में तत्काल ही मोर्चे के द्वारा बाजार से 4 नयी दरी खरीद ली गयी

ब्लॉक सभागार के ताले जड़े दरवाजे के सामने ही बरामदे में इन दरी को बिछाकर जमीन पर बैठकर मीटिंग का आयोजन किया गया

डोईवाला एरोसिटी के मुद्दे पर इनसे होगी भेंट

डोईवाला में नयी टाउनशिप बसाने के मुद्दे पर संयुक्त संघर्ष मोर्चे के द्वारा अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का दरवाजा खटखटाये जाने की तैयारी है

आज बैठक में जिक्र करते हुये एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि संयुक्त संघर्ष मोर्चे के द्वारा केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप पुरी से भेंट की जाएगी

उनको इस मुद्दे पर जनभावनाओं से अवगत कराया जायेगा जिससे समाधान के प्रयास किये जायेंगें

इसके अलावा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी भेंट की जाएगी

एक बड़े आंदोलन की तैयारी

डोईवाला में लगातार अलग-अलग गांवों में बैठकों के दौर के बाद अब जनता का यह संघर्ष एक बड़े आंदोलन का आकार लेने की ओर बढ़ रहा है

आंदोलन में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता की आहट भी हो चुकी है

सरकार को दिया अल्टीमेटम

संयुक्त संघर्ष मोर्चे के द्वारा नयी टाउनशिप के मुद्दे पर 28 जुलाई 2023 तक कोई स्पष्ट और बड़ा निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया गया है

इस फिक्स डेट के बाद मोर्चे के द्वारा धरने की तैयारी कर ली गयी है

धरने के लिये चर्चा में आये स्थल

▬►स्व. मांगेराम अग्रवाल पार्क

( निकट सौंग नदी पुल )

▬►टोल प्लाजा,लच्छीवाला

▬► तहसील परिसर,डोईवाला

▬► भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे का स्थल

▬► नुन्नावाला गुरूद्वारे के बाहर हाईवे से लगता स्थल

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

इन कमेटी और सेल का किया गठन

कोर कमेटी

कार्य –

• आंदोलन को लेकर प्रमुख मुद्दों पर बहुमत के आधार पर ठोस और बड़े निर्णय लेना
•आंदोलन के सभी घटकों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना
•आंदोलन को लेकर संविधान की ड्राफ्टिंग करना
•जांच,सुनवाई करना तथा तदनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करना

जन-जागरूकता कमेटी

कार्य -आंदोलन के लिये जनता को मुद्दों से अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यक्रमों,बैठक का आयोजन व सामंजस्य

लीगल सेल

एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी की अध्यक्षता में लीगल सेल गठित की गयी है

जिसके द्वारा डोईवाला टाउनशिप के मुद्दे पर हाई कोर्ट,उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी की गयी है

आई टी सेल

कार्य -यह आंदोलन से जुड़े इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के मामलों को देखेगा

मीडिया सेल

कार्य -इस सेल के सदस्यों के द्वारा सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आ रही खबरों पर नजर रखेगा

इसके साथ ही इस सेल के माध्यम से मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी

कोर कमेटी का हुआ गठन

डोईवाला क्षेत्र के सभी आसपास के गांव का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रत्येक गांव से कोर कमेटी के सदस्यों का चयन किया गया।

एक 31 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसके सदस्य निम्न प्रकार हैं :-

(1) याकूब अली,अखिल भारतीय किसान सभा
(2) जरनैल सिंह, भूतपूर्व सैनिक संगठन
(3) युद्धवीर सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत
(4) सुशील वर्मा, परवादून बार एसोसिएशन
(5) सरदार गुरदीप सिंह,अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री सिंह सभा
(6) ताजेन्द्र सिंह ‘ताज’, पूर्व जिला अध्यक्ष
(7) सुरेंद्र सिंह खालसा
(8) मोहित उनियाल
(9) मनोज नौटियाल
(10) गौरव सिंह ‘गिन्नी’
(11) सागर मनवाल
(12) राजपाल
(13) शिवप्रसाद सती
(14) रणजीत सिंह ‘बॉबी’
(15) अनिल पाल, ग्राम प्रधान माधुरी ग्रांट
(16) राजकुमार, पूर्व ग्राम प्रधान
(17) करतार सिंह नेगी
(18) दया सिंह खैरी
(19) हरेंद्र सिंह बालियान
(20) जसविंदर सिंह ‘डाली’
(21) गौरव मल्होत्रा
(22) अब्दुल रज्जाक
(23) अमीर हसन
(24) ईश्वर पाल
(25) तेजपाल सिंह,खैरी
(26) मंगल सिंह,माजरी
(27) ओमप्रकाश कांबोज बुल्लावाला
(28) हरविंदर सिंह, शेरगढ़
(29) अजीत सिंह ‘प्रिंस’, शेरगढ़
(30) अंकुश पाल, फतेहपुर
(31) करमजीत कौर, जीवन वाला

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!