DehradunFeatured

भानियावाला में खुला हरिद्वार जेल के कैदियों द्वारा बने सामान का बिक्री केंद्र

आप वीडियो देखियेगा :—–

देहरादून : उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों के द्वारा बनाये गए सामान अब डोईवाला में सीधे बिक्री केंद्र के माध्यम से आम जनता को उपलब्ध होंगें।

आज भानियावाला के मुख्य बाजार में एक दंपत्ति के द्वारा हरिद्वार कारागार के कैदियों के तैयार उत्पादों का यह बिक्री केंद्र खोला गया है।

बिक्री केंद्र की संचालिका रेखा पुंडीर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जेल के कैदियों के लिए कुछ अच्छा किया जाये।उनके द्वारा तैयार किये उत्पाद की बिक्री से इन कैदियों को एक प्रकार का प्रोत्साहन मिलेगा।

बिक्री केंद्र के मालिक राकेश पुंडीर ने जेल बंदियों के जीवन में सुधार के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया।

जेल में कैदियों के ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले अब्दुल्ला ने बताया कि जेल में कैदियों के जीवन में सुधार लाने के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ताकि वो सजा पूरी करने के बाद एक आम नागरिक की तरह अच्छी जिंदगी बिता सकें ,इस प्रकार की ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि कैदी अपने पैरों पर खड़ा हो सके और स्वावलम्बन के माध्यम से सम्मानपूर्वक अपनी आजीविका कमा सके।

एक अन्य जेल प्रशिक्षक शफीउल्ला ने बताया कि वो देहरादून और हरिद्वार कारागार में इस प्रकार का प्रशिक्षण दे चुके हैं। अब उन्हें सितारगंज जेल में प्रशिक्षण का बुलावा आया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!