देहरादून : उत्तराखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा सर्वे चौक के निकट स्थित आईआरडीटी सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जेंडर इश्यू, सतत विकास लक्ष्य, महिला कार्यबोझ ,महिला सशक्तिकरण, स्वीप, महिला स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम की शुरआत पंचायती राज निदेशक एची सेमवाल ,पुर्व संयुक्त निदेशक डी पी देवराड़ी , मो असलम, जितेंद्र कुमार ,जफर खान, कंचन नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुई।कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रकाश पंत रहे।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि \ एक्सपर्ट स्पीकर मो अस्लम, हिमाली जोशी, पूनम पाठक, नूतन , कविता, आरती बलोदी द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री अरविन्द पांडेय रहे। मुख्य अतिथि अरविन्द पांडेय द्वारा रेखा सेमवाल,पार्वती देवी,सुमिता देवी,मीनू टम्टा,सविता को सम्मानित किया गया।
निदेशक पंचायती राज द्वारा डीपीआरओ बागेश्वर पूनम पाठक,उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग हिमाली जोशी,कंचन नेगी को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार ,जफर खान, जफर खान, श्रीति काला, दीनेश , योगेश नेगी, अंकित नेगी, रवीश नेगी और पंचायती राज विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।